Breaking News :

बीएसएफ में 2788 पदों पर निकली भर्तियां , आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च , इच्छुक ऐसे करें आवेदन देखें पूरी खबर

बीएसएफ में 2788 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च है और आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है. योग्‍यता जिन उम्‍मीदवारों ने मैट्र‍िक की परीक्षा पास की है या किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्स‍िटी या बोर्ड से इसके बराबर ही डिग्री ली है और साथ में दो साल काम करने का अनुभव भी है तो वे आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इंडस्‍ट्र‍ियल ट्रेनिंग ऑफ वोकेशनल इंस्‍टीट्यूट से एक साल या दो साल का संबंधित ट्रेड में कोर्स करने वाले उम्‍मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर 18 से 23 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर चयन के लिये कई चरणों में परीक्षा होगी. परीक्षा के बाद वेरिफिकेशन होगा. चयन प्रक्र‍िया में लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्‍ट, फिजिकल स्‍टैंटर्ड टेस्‍ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्‍ट, डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्‍ट शामिल होगा. कितनी होगी सैलरी इस भर्ती प्रक्र‍िया के जरिये कुल 2788 पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी. इसमें से पुरुषों के लिये 2651 पद हैं और मह‍िला उम्‍मीदवारों के लिये तय पदों की संख्‍या 137 है. चयनित उम्‍मीदवारों को पे मैट्र‍िक्‍स लेवल-3 के अनुसार 21,700-69,100 तक का वेतन प्राप्‍त होगा.