Breaking News :

बस्तर में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर, नक्सलियों ने जारी किया धमकी वीडियो

bastar news । बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह शुरू हो गया है, जो 3 अगस्त तक चलेगा। शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने अपने साथियों को याद कर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत अन्य राज्यों में मारे गए अलग-अलग डिवीजन के नक्सलियों की तस्वीरें हैं। chhattisgarh


chhattisgarh news साथ ही गाने के माध्यम से नक्सलियों ने कहा कि इनके लिए हम आंसू नहीं खून बहाएंगे। नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने यह वीडियो जारी किया है। वीडियो करीब 9 मिनट का है।


इस वीडियो में नक्सलियों ने अपने केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जोन स्तर तक के मृत नक्सलियों का जिक्र किया है। साथ ही गाने के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी और बदला लेने की बात की है। इस वीडियो में नक्सलियों ने अपने सेंट्रल कमेटी मेंबर, DVCM, PPCM, ACM मेंबर की तस्वीरें भी जारी की है।