Breaking News :

दो घंटे के अदंर पुलिस ने 2 अज्ञांत शव को किया बरामद, परिजनो के पता लगाने में जुटी..

मेरठ, 13 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के बड़ौत मार्ग से दो घंटे के अंदर दो युवकों के शव बरामद किये गये हैं जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । एक शव सुबह आठ बजे बरामद किया गया जबकि दूसरा शव दो घंटे के बाद बरामद किया गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।


पुलिस ने बताया कि दोनों शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है । उन्होंने बताया कि दोनों के हाथ पर टैटू बना हुआ है ।


उन्होंने बताया कि शिनाख्त के लिए घटनास्थल व आसपास के थानों की पुलिस से सम्पर्क कर लापता युवकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दोनों युवकों की हत्या करने के बाद शव यहां फेंक दिया गया है ।


पुलिस मामले की जांच कर रही है ।