Breaking News :

घर में खून से सनी मिली युवक की लाश…जांच में जुटी पुलिस


जांजगीर-चांपा। जिले से संदिग्ध हालत में युवक की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि युवक घर में अकेला ही रहता था। पड़ोस में रहने वाला युवक का चाचा जब उसके घर पहुंची तो, उन्होंने ने ही घर की सीढ़ी के पास संदिग्ध हालत में युवक की लाश देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल शिवरीनारायण थाना पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम विकास पटेल बताया जा रहा है, वह धरदेई स्थित अपने घर में अकेले रहता था। बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाले युवक के चाचा जब शनिवार को विकास से मिलने उसके घर गए, तो उन्होंने देखा कि वो सीढ़ी के पास औंधे मुंह गिरा हुआ था व उसकी मौत हो चुकी थी। शव के आसपास और बाकी घर में भी कई जगह खून के निशान मिले। जिसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजहों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।