Breaking News :

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग इवेंट में बाइक चला कर सीएम भूपेश बघेल ने दर्शकों का किया उत्सहवर्धन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  बुढापारा आउटडोर स्टेडियम  रायपुर में सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग इवेंट में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बाइक चला कर दर्शकों का उत्सहवर्धन किया। खेल व युवा कल्याण विभाग की पहल पर छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री के साथ जितने भी अतिथि मौजुद थे  सभी ने अपने मोबाइल के टॉर्च को बहुत देर तक जलाकर रखा । जहां बाइक रेसिंग का अचम्भित कर देने वाला नजारा देखने को मिला है।

यहां 30 फीट ऊपर हवा में बाइक नजर आई। बाइकर्स की हवा में कलाबाजी देखकर लोगों में रोमांच भर गया और दर्शको ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर अभिवादन किया और अपनी मोजुदगी का एहसास करवाया ।यह मौका सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप का था।

राजधानी के आउटडोर स्टेडियम में इस रेसिंग के लिए खास ट्रैक तैयार किया गया था । एक दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ के राइडर्स ने भी इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। देश के अलग-अलग राज्यों से भी यहां पर बाइकर्स पहुंचे हुए थे।