प्रिंसिपल ने सीढ़ी पर किया सुसाइड, रेलिंग में फंदा तैयार कर झूला
जांजगीर-चांपा। जिले में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने घर के अंदर सीढ़ी के रेलिंग में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने देर रात आत्मघाती कदम उठाया है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विद्यानगर का है। मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल का नाम उत्तम कुमार वारे (57) है। परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उत्तम कुमार की पत्नी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि उसकी एक माह से तबीयत खराब थी। बीपी-शुगर और हाथ पैर कांपने की बीमारी थी। इलाज के लिए 26 फरवरी को अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था। पत्नी के मुताबिक बिलासपुर से इलाज के बाद 29 फरवरी को घर आ गए। रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए थे। दूसरे कमरे में भाई अजय लेदर सोया हुआ था। जब सुबह करीबन 4.30 बजे नींद खुली तो उत्तम कुमार फंदे पर लटका हुआ था।