Breaking News :

आधी रात शारब दुकान पहुंचे लुटेरे, सुरक्षा गार्ड को पीटा,CCTV डीवीआर लेकर आरोपी फरार,जांच में जुटी पुलिस



बिलासपुर। चोरो ने शहर में नाक में दम मचा रखा है.बता दे कि कल रात शराब दुकान में चोरो ने लूट करने की कोशिश की है.साथ ही सुक्षा गार्ड के साथ मार- पीठ करके फरार हो गए.यह मामला बिलासपुर के सरकंडा थाने का है. 


बताया जा रहा है कि देर रात चोरो ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है. पर नाकाम हो गए.गुस्से में आकर सुरक्षा गार्ड के साथ मार- पीठ किया है. साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर पार करके ले उड़े.


सुरक्षा गार्ड ने बताया कि रात करीबन 4 बजे तीन से चार युवक आये और धमकी देने लगे.इसका विरोध किया तो मारपीट करने लग गए.साथ ही उनको कुछ नहीं मिला तो सीसीटीवी का डीवीआर पार करके ले उड़े. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.