Breaking News :

मरवाही तहशीलदार शशि चौधरी - पिछले 10 माह में 12800 जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र जारी

 तपेश्वर चंद्रा, गौरेला पेंड्रा मरवाही  / कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आई है। तहसील कार्यालय मरवाही में पिछले 10 महीनों में 12 हजार 800 जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। 712 अविवादित नामांतरण का समय सीमा में निराकरण किया गया है तथा 1032 मतदाता परिचय पत्र जारी कर लोगो के घर स्पीड पोस्ट से भेजा गया।

 मरवाही तहसीलदार शशि चौधरी ने बताया कि जुलाई 2021 से अब तक 7000 से ज्यादा जाति प्रमाणपत्र, 2300 निवास प्रमाण पत्र और 3500 आय प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं। अक्टूबर 2021 से 712 अविवादित नामातंरण का  निराकरण समय सीमा में किया जा चुका है। 1032 मतदाता परिचय पत्र जारी कर लोगो के घर स्पीड पोस्ट से भेजा गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व मामलों में आदेश के दिन ही उनसे उभय पक्षकारों से नकल सम्बंधित आवेदन लेकर नकल तैयार कराकर देना सुनिश्चित किया गया है। इससे प्रकरण में आदेश पश्चात नकल समय पर नही मिलने की समस्या का निराकरण किया जा सकेगा। पूर्व वर्ष के निराकृत  प्रकरणों को जो अभिलेखगर जमा नही हो पाए हैं उनको वर्षवार आलमारी में संधारित किया जा रहा है, यह कार्य अगले 7 दिन में पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही इसकी सूची भी अगले 15 दिन में अधिवक्ता संघ और दस्तावेजों लेखक संघ को दी जाएगी।


साथ ही आज तहसीलदार मरवाही तहसील के ग्राम मटिया डाँड़ दौरे पर थे। इस दौरन तहसीलदार ने  आर आई पटवारी से सख्ती के साथ नक्शा के लिए भटक रहे किसान ता नक्शा कटवाया । जिसके बाद  किसान के चेहरे खुशी की लहर आई ।