BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सरगुजा, अंबिकापुर, सूरजपुर, जशपुर जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में दहशत है. अंबिकापुर में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं. सरगुजा में दूसरी बार भूकंप के झटके हुए हैं. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप की तीव्रता 4.9 रिक्टर नापी गई है. भूकम्प का केन्द्र फुण्डूडीहारी से 4 किमी दूर स्थित था.
जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक और पठारी क्षेत्र में भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पहला झटका 8 बजकर 6 मिनट पर तो वहीं दूसरा झटका लगभग आठ बजे के आसपास आया. बगीचा ब्लॉक के पठारी क्षेत्र पंडरापाठ, सारधापाठ, रौनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए तो वहीं मैदानी क्षेत्र में भी लोगों ने दो बार झटके महसूस किए.