मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हारे
रायपुर। मंत्री अमरजीत भगत चुनाव हार गए है. इस बीच एक और बड़ी खबर है कि जशपुर की तीनों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. जशपुर में भाजपा ने 20 हजार, कुनकुरी 20 हजार से अधिक और पत्थलगांव में 600 वोटों से जीत हासिल की है.
बता दें कि पिछले चुनाव 2018 में तीनों सीटें कांग्रेस ने जीती थी. इस बार जशपुर में भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार भगत को 20 हजार हजार वोट से हराया है. वहीं कुनकुरी में विष्णुदेव साय भाजपा ने यूडी मिंज कांग्रेस को भी 20 हजार से अधिक मतों से मात दी है. पत्थलगांव में रामपुकार सिंह कांग्रेस को गोमती साय भाजपा ने 600 वोटों से हराया है.