Breaking News :

प्रदीप मिश्रा कल छत्तीसगढ़ के भिलाई में, आज निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा


भिलाई। शहर के जयंती स्टेडियम ग्राउंड में होने जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवकथा की तैयारी में मौसम ने खलल डाल दिया है। शनिवार शाम आए तेज अंधड़ और बारिश से पंडाल में नुकसान हुआ है। गनीमत है कि मुख्य पंडाल में पंखों को छोड़ कुछ भी बड़ा नुकसान नही हुआ। जबकि बगल के छोटे पंडाल के पर्दे हवा से फट गए। इधर सुबह मौसम खुलने के बाद युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। 2 दिन बाद यहां कथा शुरू होगी और आज शाम भव्य कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।


कल शाम हुई बारिश और तेज आंधी के बाद सुबह सुबह पंडाल के एक दर्जन से ज्यादा पंखे मुड़ गए। वहीं बगल के छोटे पंडाल और सामने लगे स्टॉल के पर्दे फट गए और कई बांस बल्ली भी टूट गए। हलांकि आयोजक समिति ने सुबह से रिपेयरिंग का काम फिर शुरू कर दिय है। आयोजन समिति के मनीष पांडे ने कहा कि मौसम खराब होने की वजह से पंडाल में कुछ जगह डेमेज हुआ है पर मुख्य पंडाल सुरक्षित है।