कॉर्बेवैक्स के बूस्टर शॉट को मिली मंजूरी, कोवैक्सिन और कोविशील्ड लेने वाले लोग लगवा सकेंगे
Corbevax Booster Shot: केंद्र सरकार ने कोविड की रोकथाम के लिए बॉयोलॉजिकल ई कंपनी द्वारा तैयार कॉर्बेवैक्स बूस्टर टीके को मंजूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन या कोविशील्ड टीके पहले लगवाए हैं, उन्हें कॉर्बेवैक्स की खुराक बूस्टर टीकों के रूप में दी जा सकेगी. ऐसे में जो लोग कोवैक्सिन और कोविशील्ड लगवा चुके हैं वो कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.
ये 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगाए जाएंगे.