बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 28 अप्रैल तक रद्द
रायपुर/बिलासपुर। जबलपुर रेल मंडल में कटनी और बीना के बीच तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के चलते रेलवे लाइन पर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते बिलासपुर से भोपाल जाने वाली एक्सप्रेस को 26 अप्रैल तक तथा भोपाल से आने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस को 28 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। रेलवे की ओर से उक्त जानकारी दी गई है।