Breaking News :

हिंदी सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर 92 वर्ष के उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया...

अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है. पिछले 29 दिनों से वह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था. लता जी के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. 


पुलिस के तरफ से लता जी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है. उनका पार्थिव शरीर दोपहर साढ़े 12 बजे घर लाया जाएगा. वहीं, शाम को 6.30 बजे शिवाजी पार्क में पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. लता जी मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर रवाना होंगी. अब दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा. 



लता जी के निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कू किया, ''देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी.''