Breaking News :

कालीचरण को लेकर एक बार फिर सियासत तेज, नीलकंठ त्रिपाठी और भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने आज देंगे धारना...

रायपुर में 26 दिसंबर को आयोजित धर्म संसद में कालीचरण ने महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद कालीचरण के खिलाप थाने में मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद फिर एक बार से बाबा कालीचरण पर  सियासत  तेज हो गई है। कालीचरण पर लगे राजद्रोह के केस को हटाने और जेल से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर गुरुवार को दो बजे धर्म संसद के आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी और भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने रायपुर रेलवे स्टेशन के पास धरना देंगे।



कालीचरण को रायपुर में 26 दिसंबर को आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर विवादित व्याख्यान देने पर रायपुर के टिकरापारा थाने में कांग्रेस के नेताओं ने एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने वीडियो क्लिप देखने के बाद धारा 153 ए(1) (ए), 153 बी (1) (ए), 295 ए, 505(1) (बी) , 124 ए के तहत केस दर्ज कर कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया था।




बता दें कि कालीचरण को बेल नहीं मिल रहा है, उनको बार बार पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया जा रहा है। जिस कारण उनके समर्थक और बीजेपी नेता उन्हें जेल से रिहा करने की लगातार मांग कर रहे हैं।