Breaking News :

दौसा में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला घायल


दौसा लालसोट अनुमंडल मुख्यालय स्थित गणगौरी मैदान में अतिक्रमण को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक महिला ने एक युवक के सिर पर वार कर दिया। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई। जिसके बाद युवक का इलाज लालसोट अस्पताल में किया गया। दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल ग्रामीण ओलंपिक खेलों का अवलोकन करने लालसोट आए थे। इसके चलते लालसोट शहर में लगे पूरे अतिक्रमण को नगर पालिका प्रशासन ने हटा दिया. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होते ही एक दिन बाद गणगौरी मैदान पर अतिक्रमण व दुकान चलाने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की महिला ने दूसरे पक्ष के युवक के सिर पर वार कर दिया, जिससे युवक के सिर में चोट लग गई. वहीं, खून बहने की स्थिति में युवक का इलाज लालसोट जिला अस्पताल में कराया गया. सूचना पर लालसोट थाना गणगौरी मैदान पहुंच गया। साथ ही नगर निगम की कार्यपालक अधिकारी सीमा चौधरी भी मौके पर पहुंची और विवादित अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही सभी को आगाह करते हुए सीमित दायरे में रहकर अपनी दुकान चलाने के निर्देश दिए. घायल राहुल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गणगौरी मैदान स्थित सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली महिला लालसोट के गणगौरी मैदान पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहती है. ऐसे में उनकी दुकान को अतिक्रमण कर चलाने के लिए एक मेज रखी हुई थी। 


ऐसे में वह नगर पालिका प्रशासन की शिकायत और फोटो वीडियो बनाने की बात को लेकर भड़क गईं. युवक ने बताया कि महिला ने गुस्से में आकर उसके सिर में वार कर दिया। जो लहूलुहान। ऐसे में उन्होंने लालसोट जिला अस्पताल में जाकर इलाज कराया. वहीं, लालसोट में भी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। दरअसल, एक पक्ष दूसरे समुदाय से है और दूसरा पक्ष दूसरे समुदाय से है, ऐसे में दोनों पक्षों के अलग-अलग समुदाय होने के कारण लालसोट शहर में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है घायल युवक के पिता ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अतिक्रमणकारी प्रशासन की मिलीभगत से जबरन अतिक्रमण कर रहे हैं. दूसरी ओर पार्षद व कर्मचारी अधिक कामगारों को अतिक्रमण करने के लिए पैसे दे रहे हैं। जिससे शहर में जबरदस्त अतिक्रमण भी है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण कर रही महिला को उसके बेटे ने रोका तो महिला ने अपने बेटे पर हमला कर दिया.