पेट्रोल को टक्कर दे रहा टमाटर का रेट, बिगड़ा घर का बजट,आम आदमी परेशान
रायपुर। छत्तीसगढ़ में टमाटर के रेट में कभी उछाल देखने को मिल रहा है. बता दे कि अभी सब्जी बाजार में टमाटर का रेट 100 रूपए और 110 किलो के भाव में बिक रहा है, ऐसे आम आदमी समस्या से झूझ रहे है. पेट्रोल जितना टमाटर का भाव बढ़ गया है, लोग समस्या में पढ़ गये है कि पेट्रोल डलवाये या टमाटर ख़रीदे। सभी के घरो का बजट बिगड़ गया है.