राजस्थान में एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा, पिछले 24 घंटे में 3 संक्रमितों की मौत
जयपुर । राजस्थान कोरोना अपडेट खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले 14 दिन में नए केस की संख्या तीन गुना की रफ्तार से बढ़ी है। इसकी वजह ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट को बताया जा रहा है। पिछले दिनों यह वैरिएंट दिल्ली में डिटेक्ट हुआ है। मौतों का ग्राफ भी नीचे नहीं है। 12 दिनों में कोरोना 13 जानें ले चुका है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 190 नए केस सामने आए हैं। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, 1 से 15 अगस्त तक राजस्थान में कुल 7446 नए केस मिले हैं। फरवरी में दूसरी लहर के बाद आए नए केस में यह सर्वाधिक है।
जयपुर के अलावा भरतपुर, अलवर और उदयपुर में भी केस बढ़े हैं। जयपुर के बाद अलवर दूसरा ऐसा जिला है, जहां पिछले एक सप्ताह से केस बहुत ज्यादा बढ़े हैं। राज्य में मंगलवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 190 नए केस मिले हैं। इससे प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया है कि अभी जो केस आ रहे हैं, उसमें अधिकांश कम लक्षण वाले हैं। कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर भी है। उन्होंने बताया कि कोविड बढ़ने के पीछे एक कारण मॉइश्चर भी है। नमी में संक्रमण जनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैं। कोविड भी इसी नेचर की बीमारी है। लोगों ने अब भीड़-भाड़ वाले एरिया में मास्क लगाना बंद कर दिया है। इस कारण केस बढ़ रहे हैं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करना आ