Breaking News :

च्वाइस सेंटर संचालक से लूट, बाइक और कैश लेकर भागे आरोपी


बिलासपुर। बिल्हा क्षेत्र के भैसबोड़ में रहने वाले च्वाइस सेंटर संचालक के आंख में मिर्च पाउडर डालकर लुटेरों ने पैसे व बाइक लूट ली। पुलिस अपराध दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। बिल्हा के भैसबोड निवासी दीपक कुमार कुर्रे(26) ने पुलिस को बताया कि वे च्वाइस सेंटर चलाते हैं। वे सेंटर बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बिल्हा रेस्ट हाउस के पास स्कूटी सवार मानस खोभे व दो अन्य लोग दिखे। दोनों ने पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए पेट्रोल मिलने की जगह पूछा। इस पर उन्होंने एक दुकान का पता देकर पेट्रोल मिलने की बात कही। इसके बाद वे बाइक से घर की ओर जाने लगे। इसी दौरान स्कूटी सवार पीछे से सामने आकर उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। जब तक वे संभल पाते युवकों ने उनका पर्स लूट लिया। साथ ही उनकी बाइक भी लूट ली। इसके बाद युवक वहां से भाग निकले। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।