दगाबाजों पर कार्रवाईः पार्टी विरोधी काम करने पर युवा कांग्रेस के नेता पर गिरी निष्कासन की गाज, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी…
रायपुर. विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं के खिलाफ कांग्रेस लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अब कार्रवाई का दौर युवा कांग्रेस में भी चल पड़ा है. पलाश मल्होत्रा (विधानसभा अध्यक्ष उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस) को विधानसभा चुनाव में पार्टी और कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से संगठन से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. उनके जगह नवाज खान को जिम्मेदारी सौंपी गई है.