Breaking News :

खेतों में पैंथर दिखने से दहशत



चाकसू के चौसाला गांव के पास बाजरे के खेतों में बुधवार की सुबह एक तेंदुआ देखा गया, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, आसपास के क्षेत्र में तेंदुए को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन अभी तक टीम को कोई सफलता नहीं मिली है। वनपाल दुर्गा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुओं की आवाजाही की सूचना पूर्व में मिली थी। जिसके लिए तेंदुए को बचाने के लिए पिंजरा भी लगाया गया था, लेकिन आसपास के इलाके में घने पेड़ और फसलें होने के कारण तेंदुए को छिपने की जगह मिल जाती है। जिससे उसे पकड़ा नहीं जा सका। वहीं आज फिर क्षेत्र मे पैंथर का मूमेट दिखाई देने के बाद वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र मे सर्च किया जा रहा है। ग्रामीणों में दहशत क्षेत्र के चौसाला और बिहारीपुरा गांवों के आसपास के खेतों में एक तेंदुआ देखे जाने से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है। इन दिनों बाजरे सहित अन्य फसलों की कटाई खेतों में चल रही है। जिससे ग्रामीण दिन भर खेतों में आते रहते हैं। इसको लेकर खेतों में बाजरे की कटाई कर रही महिलाओं समेत ग्रामीणों ने प्रशासन से तेंदुए को जल्द से जल्द बचाने की मांग की है।