एक्ट्रेस ने बताई बॉलीवुड की कली सच्चाई, कहां एक एक्टर बिना स्टाफ के मिलने बुलाया जब मैने.....
दुर से खुबसुरत दिखने वाली बॉलीवुड की काली सच्चाई किसी से भी नही छिपी है। अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्री लोग अपने इंटरव्यू में अपने दर्द को बया करती रहती है। इस लिस्ट में अब फिल्मों में एक से बढ़कर एक बोल्ड और इंटीमेट सीन फिल्माई और मोस्ट जेयरिंग एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर का भी नाम जुट गया है। बताया कि कैसे एक बॉलीवुड एक्टर उनसे अकेले में मिलता चाहता था लेकिन उन्होंने उसको मना कर दिया था. इस घटना के बाद वह पूरी तरह टूट गई थीं.
ईशा ने बताया था कि एक एक्टर उनसे बिना स्टाफ के मिलना चाहता था जब उन्होंने मना कर दिया तो उन्हें फिल्म से हटा दिया गया. ईशा के इसी बयान पर बॉलीवुड हंगामा ने उनसे सवाल पूछा. उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह टूट गई थी और इन सबसे मोहभंग हो गया था. क्योंकि मैं सोचती थी कि मायने यह रखता है कि आप कैसे दिखते हैं और कैसे एक्ट करते हैं लेकिन असल में यह मायने रखता है कि आप हीरो के गुड बुक्स में हैं और गुड बुक्स का मतलब यही है."
ईशा की वेब सीरीज ‘दहानम’ हाल ही में रिलीज हुई है. यह हिन्दी और तमिल भाषा में है. सीरीज में ईशा एक पुलिस अधिकारी बनी है. इस सीरीज को राम गोपाल वर्मा ने बनाया है.