Breaking News :

मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बनकर फरार आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल



बूंदी। पुलिस टीम पर फायरिंग के मामले में 18 साल से फरार चल रहे बदमाश तूफान सिंह को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश को पकड़ने के लिए कांस्टेबल रंजीत घटाला और कैलाश मोबाइल कंपनी के कर्मचारी बनकर उसके गांव कुंडलिया में रहे और उसके बारे में जानकारी जुटाई. आखिरकार सदर पुलिस की प्लानिंग सफल रही और बदमाश पकड़ा गया. सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश शातिर है और पुलिस से बचने के लिए जगह-जगह जेसीबी चलाने का काम करता है. उसके बारे में जानकारी जुटाने के बाद दोनों कांस्टेबल कुंडलिया की बंजारा बस्ती और आसपास के इलाकों में रुके, मुखबिरी भी की।



यह खूंखार अपराधी पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले भुवना बंजारा का साथी था. इसकी खोज 18 साल से चल रही थी. इस बदमाश को पकड़ने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा. जय यादव, एसपी सीआई भारद्वाज के अनुसार 10 मार्च 2005 को थाने के एसआई मुन्ना अली मय जाब्ते बदमाश भुवना बंजारा व उसके साथियों की तलाश में अस्तोली पहुंचे थे। पहाड़ी के अंदर माताजी के नाले में बैठे आरोपी भुवना व साथी तूफान बंजारा ने पुलिस अधिकारी व जाब्ते पर हमला कर फायरिंग कर दी। उस समय भुवना बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके पास से एक देशी पिस्तौल और चाकू भी बरामद किया गया था, लेकिन तूफान सिंह फरार था. तभी से पुलिस इस शातिर अपराधी की तलाश कर रही थी. इधर, सदर थाने के एएसआई राकेशकुमार, कांस्टेबल रणजीत, गिरधारी, कैलाश कुकड़ेश्वर थाने पहुंचे। थाने से बरामदगी लाने में समय लग गया, ऐसे में आरोपी के फरार होने की आशंका थी. बूंदी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी तूफान सिंह पुत्र श्याम सिंह को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया.