Breaking News :

कुसमी नगर पंचायत CMO पर गिरी गाज , सीएम भूपेश बघेल ने सस्पेंड करने का दिया निर्देश...

सरगुजा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुसमी नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है। शशिकला नाम की महिला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत की.

बता दें कि राशन कार्ड के लिए महिला भटक रही थी. सीएम भूपेश बघेल अपने विधानसभा स्तरीय दौरे के पहले दिन सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी पहुंचे है। वहां सुरक्षा घेरे से निकलकर वे लोगों के बीच जा पहुंचे। बड़ी संख्या में युवा उनके साथ तस्वीरें लेने लगे। सीएम ने उनसे पूछा कि कोई शिकायत तो नहीं है? युवाओं ने बताया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है।

सीएम को अचानक प्रोटोकॉल तोड़कर बाहर निकलते देख सुरक्षा में लगे अधिकारी भी चौंक गए। सीएम ने भीड़ में बेझिझक होकर पूछा कि उन्हें किसी तरह की पुलिस से जुड़ी शिकायत तो नहीं है। अमूमन ऐसे कम ही मौके आते हैं, जब सीएम या जनप्रतिनिधि लोगों से इस तरह रूबरू होकर यह पूछते हैं कि वे संतुष्ट हैं या नहीं।