अभिनेता फरहान अख्तर और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर के संगीत का वीडियो आया सामने , देखें पूरी रिपोर्ट
अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। वेडिंग फोटो में एक ओर जहां फरहान काफी डैशिंग दिख रहे हैं तो वहीं शिबानी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। शादी में शामिल हुए 50 लोग फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अपने इन वेडिंग फोटोज में बेहद कमाल के दिख रहे हैं। फरहान अख्तर ने शादी के खास मौके पर ब्लैक सूट पहना है, जिस में वो डैपर दिख रहे हैं।
इसके दूसरी ओर शिबानी लाल ड्रेस में बहुत प्यारी दिख रही हैं। फरहान- शिबानी साथ में बहुत क्यूट दिख रहे हैं। इन फोटोज को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में सिर्फ 50 लोग शामिल हुए हैं।इससे पहले फरहान अख्तर और शिबानी के बाकी वेडिंग रिचुएल्स भी तेजी से वायरल हुए थे। प्री-वेडिंग सेरेमनी हल्दी और मेहंदी में अनुषा दांडेकर, अपेक्षा दांडेकर, रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा, शबाना आजमी सहित कई सेलिब्रिटीज स्पॉट हुए थे। इस मौके पर फरहान के घर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स से सजाया गया था।