Breaking News :

बारिश बना मौत का कारण: घर के दीवार गिरने से महिला की मौत साथ ही चार बच्चे घायल



रायपुर। घर में सो रही महिला के ऊपर दीवार गिरने से दर्दनाक मौत साथ ही 4 बच्चे घायल यह हादसाः लोरमी थाना के तुलसाघाट इलाके का है। 


बताया जा रहा है की माकन कच्चा था और बारिश के  कारण पूरी तरह से गिला हो गया था और मिट्टी बहने लगा था. घर में देर रत पुरे परिवार सोये हुये थे फिर अचानक से महिला के ऊपर दीवार गिर गया और मौके पर ही मौत हो गया साथ ही 4 बच्चों के ऊपर हल्का सा दीवार गिरने से चार बच्चे घायल हो गए है. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनका इलाज जारी है.