आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
गांव में बाघ का आतंक, कई पालतू मवेशियों को किया घायल
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के जंगल मे बाघ ने दो दिनों के भीतर 6 मवेशियों को अपना शिकार बनाया है और 4 मवेशी बाघ के शिकार में घायल हुए है. जिसके बाद अब ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ हैं. वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को जंगल के अंदर नहीं जाने के लिए मुनादी भी करवा रही है तथा बाघ के मूमेंट पर अपनी नजर बनाए हुए है. पूरा मामला जिले में वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के अलका गांव से लगे हुए जंगल का है. जहां पर दो दिन के भीतर 6 मवेशियों को बाघ ने अपना शिकार बनाते हुए 4 मवेशियों को घायल किया है.
जिसके बाद से आप पास के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन वन मंडला अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मवेशियों को चराने के लिए जंगल ले जाया गया था. लेकिन अचानक बरसात की वजह से ग्रामीण अपने मवेशियों को जंगल मे ही छोड़ कर आ गए थे. जिसके बाद बीस इक्कीस की दरमियानी रात बाघ ने 4 मवेशियों को मार दिया और 3 मवेशियों को घायल किया था. उसके दूसरे दिन उसी जंगल में बाघ ने 2 और मवेशियों को शिकार बनाते हुए एक मवेशी को घायल किया है.