Breaking News :

देर रात युवती दो युवक के साथ नशे के हालत में पहुंची थाने, युवती और थाना प्रभारी के साथ जमकर बहस, जाने क्या है पूरा मामला


कोरबा। नशे की लत काफी बढ़ते ही जा रही है आज कल लड़को से ज्यादा लड़किया नशे की शिकार होते जा रही है।  ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के  रामपुर चौकी से चौंका देने वाली खबर सामने आई है.बता दे की देर रात युवती ने  थाने में जा कर हगामा किया है।  


मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के रामपुर चौकी में एक युवती ने दो लड़को के साथ नशे के हालत में जाकर जोरदार हगामा किया है. थाना प्रभारी ने युवती से पूछा की क्यों थाने में हगामा कर रहे हो तो युवती ने थाना प्रभारी से बहस करना शुरू कर दिया। फिर युवती रात के समय चौकी में अनर्गल बातें कर रही थी। उससे थाने आने का कारण पूछा गया तो उसने बहस करना शुरू कर दिया, जिसे हम समझाने का प्रयास कर रहे थे। दूसरी ओर हंगामे के वीडियो में युवती कह रही है कि "जब मैं एफआईआर दर्ज कराने आती हूं, तब आप मिलते नहीं हो और अब मेरी वीडियो बना रहे हो, बनाओ-बनाओ वीडियो बनाओ, मेरे पास भी तुम्हारी सारी रिकॉर्डिंग मौजूद है।"