दुर्ग में एक साथ इतने पटवारियों का तबादला , पढ़े किस किस का हुआ ताबदला ....
प्रदेश में इन दिनों अधिकारियों की तबादला प्रक्रिया तेजी से चल रहा है। इस बीच दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने बुधवार को एक साथ 90 पटवारियों का फेरबदल किया है। अचानक थोक भाव में पटवारियों के फेरबदल होने से राजस्व विभाग में हडकंप मच गया है। जारी आदेशानुसार पाटन अनुविभाग में 34, दुर्ग अनुविभाग में 27 तथा धमधा अनुविभाग में 29 पटवारियों का हल्का बदला गया है।
