Breaking News :

किसान की शिकायत पर पुलिस ने किया बाप-बेटे पर केस दर्ज


बालोद। डौंडी मुख्यालय से 13 किमी दूर ग्राम साल्हे में पिता व बेटे ने संतराम साहू की पिटाई कर दी। संतराम साहू ने बताया कि दो सप्ताह पहले तोरन निर्मलकर ने अपने घर का लकड़ी फाड़ने के लिए बोला था। शनिवार को सुबह 9 बजे उनके घर गया तो वह नहीं था। उनकी बेटी से मोबाइल नंबर मांगा और बात की तो थोड़ी देर बाद आ रहा हूं बोला। जिसके बाद मैं बाल कटवाने के लिए बाजार चौक तरफ सेलून चला गया। तभी बेटे ने जानकारी दी कि घर में तोरन निर्मलकर और उसका बेटा डंडा लेकर गाली गलौज कर रहे हैं। घर पहुंचा तो दोनों ने डंडे से मारपीट की। टाकेश तारम, गजानन साहू, मोचन ने बीच बचाव किया। डौंडी थाने में तोरन व योगेश्वर के खिलाफ धारा 294,323, 34, 506 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।