पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 2 हीरा तस्कर को पुलिस की टीम ने धर दबोचा, अब आरोपी सलाखों के पीछे
धमतरी। दो अन्तर्राजीय हीरा तस्कर को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा अवैध तस्करी की रोकथाम करने सायबर टीम व बोराई पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबुत करने एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया था. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेभुरकर साहू एसडीओपी.नगरी मयंक रणसिंह, डीएसपी.(नक्स.ऑप्स.) आर० के० मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग एवं सायबर प्रभारी नरेश बंजारे, एंव उनके टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर मैनपुर बनियाडीह तिराहा मोड थाना बोराई जिला धमतरी में घेराबंदी किया थोडी देर बाद एक मो०सा० यूनीकार्न OD24R9399 में दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हें रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम 01 साधन मण्डल पिता पुनी मण्डल उम्र 40 वर्ष साठ कचनापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर (उडिसा) और 2 सुभ्रत कर्मकार पिता दुलाल कर्मकार उम्र 33 वर्ष सा० छाताबेडा थाना रायघर जिला नवरंगपुर ( उडिसा) का होना बताये मो०सा० एंव दोनों व्यक्ति का तलाशी लिया गया. जिसमें साधन मण्डल के जेब से सफेद रंग के पॉलिथिन में कागज से लिपटा 11 नग छोटे बड़े आकार के बेसकीमती हीरा जैसा रत्न वजनी 0.1760 mg कीमती करीबन 20,000 /-रूपया एव मो०सा० यूनीकार्न OD24R9399 कीमती 15,000/- टोटल जुमला लगभग 35000/- रूपये को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया. पुछताछ पर आरोपियों ने हीरे को विकय करने उडिसा की ओर से रायपुर ले जाना बताये आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 41 (1+4 ) द०प्र०स० / 379 भादवि.का पाये जाने से इस्तगाशा कo 01/22 कायम कर कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम 01. साधन मण्डल पिता पुनी मण्डल उम्र 40 वर्ष सा० कचनापारा थाना कुदई जिला नवरंगपुर(उडिसा) 02 सुव्रत कर्मकार पिता दुलाल कर्मकार उम्र 33 वर्ष सा० छाताबेड़ा थाना रायघर जिला नवरंगपु (उडिसा)