Breaking News :

बहुत से नेता नहीं चाहते कांग्रेस अधिवेशन के दौरान हो CWC चुनाव


रायपुर। राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुरू हो चुका है। सबसे पहले संचालन समिति की बैठक हो रही है, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में CWC चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में CWC चुनाव को लेकर चर्चा जारी है। चर्चा के दौरान CWC चुनाव को लेकर कई सदस्यों में मतभेद है। कई वरिष्ठ नेता नहीं चाहते अधिवेशन के दौरान चुनाव हो। अब इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अंतिम फैसला लेंगे।



बता दें कि राहुल गांधी सहित गांधी परिवार के सदस्य संचालन समिति की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानाना है कि ऐसा करने से यह संकेत जाएगा कि संगठन अब खड़गे जी द्वारा चलाया जाएगा। बीजेपी का सारा प्रोपेगैंडा झूठा है कि खड़गे जी सिर्फ रबर स्टैंप होंगे। संदेश स्पष्ट है कि खड़गे जी को पार्टी चलाने की खुली छूट दी गई है।