Breaking News :

राजनादगांव : मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मारपीट का मामला आया सामने , देखें पूरी खबर

राजनादगांव। मेडिकल कॉलेज परिसर में मेडिकल कॉलेज के छात्रों से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में एक छात्र को गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज परिसर में छात्र टहल रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक मेडिकल कॉलेज परिसर में घुस आए और कुत्तों पर पत्थर बरसाने लगे. जूनियर डॉक्टरों के ऐसा करने से मना किए जाने पर युवकों ने मारपीट शुरू कर दी थी. मारपीट से आक्रोशित जूनियर डॉक्टरों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरव राय सीएसपी ने बताया कि आरोपियों के द्वारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों से बांस के डंडे और राड से मारपीट किया गया। जिसमें एक छात्र के कंधे हाथ और चेहरे में गंभीर चोट आई है. इस मामले में पुलिस ने अटल आवास पेंड्री निवासी आरोपी सोहेल खान, तौफीक और गुलशन देवांगन को गिरफ्तार किया है.