Breaking News :

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड मैच शुरू होने से पहले सामने आई बड़ी खबर


रायपुर। भारत न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को परसदा स्थित शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच देखने वालों के लिए बड़ी खबर है। पहले ऐसी खबर आयी थी कि मंदिर हसौद टोल प्लाजा पर टिकट दिखाने पर किराया नहीं लिया जाएगा। आने और जाने दोनों समय टिकट दर्शकों को साथ में रखना होगा। लेकिन ये खबर झूठी है प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एक अखबार द्वारा छापी गई खबर गलत थी, सभी वाहनों पर पूर्वानुसार टोल टैक्स ​लगेगा किसी को भी टोल टैक्स में छूट नहीं दी गई है।



एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर नरेंद्र सिंह ने साफ कहा है कि मैच देखने जाने वालों को टिकट दिखाने पर टोल टैक्स नहीं लगेगा ऐसी खबर छापी गई थी जोकि पूरी तरह गलत है, जिले के कलेक्टर ने भी साफ किया है कि पूर्व निर्धारित नियमानुसार सभी को टोल टैक्स देना होगा, इसमें किसी को भी छूट नहीं दी गई है। बता दें कि प्रशासनिक अनुमान के मुताबिक मैच में 20 हजार गाड़ियां आएंगी, लिहाजा इतनी पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन वीवीआईपी कार पास सिर्फ 1300 जारी किए गए हैं। ये गाड़ियां स्टेडियम से लगी जगह पर खड़ी रहेंगी। जबकि आम लोगों के लिए पार्किंग तकरीबन एक किलोमीटर दूर होगी। यहां से लोगों को पैदल स्टेडियम आना पड़ेगा। स्टेडियम परिसर में भी ए,बी,सी,डी, ई और रिजर्व पार्किंग बनाई गई हैं। जहां 1300 गाड़ियां परिसर में खड़ी हो सकती है। इसमें सिर्फ कार पास वालों को ही एंट्री दी जाएगी। जिनके पास कार पास नहीं हैं, उन्हें सामान्य पार्किंग में खड़ी-खड़ी करनी होगी। पार्किंग में लोगों को बता दिया जाएगा कि क्या स्टेडियम के भीतर ले जाया जा सक