Breaking News :

कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस


बिलासपुर। जिले में एक युवक की नृशंश हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना बिलासपुर के चकरभाटा इलाके के तेलसरा बस्ती के पास की है। मौके पर एडिशनल एसपी चकरभाटा थाना पुलिस के साथ मौके पहुंचकर जांच में जुटी है।


जानकारी के अनुसार, मृतक संदीप सिंह खेती किसानी का काम करता है। घटना के कुछ देर पहले वह किसी काम के चलते बाहर निकला था। जिसके बाद उसका शव तेलसरा बस्ती के पास मिला है। हालांकि हत्या के कारणों और आरोपियों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।