आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
हाइवा ने खड़ी बस को मारी ठोकर, 2 पुलिसकर्मी समेत 7 लोग घायल
महासमुंद। जिलें में रेत से लदे एक हाइवा ने खड़ी बस को पीछे से ठोक दिया है. हादसा इतना भयानक था कि बस अस्थायी चेक पोस्ट को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी. बस में सवार 3 और चेक पोस्ट पर बैठे 4 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले जाया गया है. बता दें कि, कोतवाली थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है. पायल ट्रवेल्स की बस सरायपाली से रायपुर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई है. जहां रेत से लदे एक हाइवा ने खड़ी बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि, बस गड्ढें में जा गिरी. हादसे में चेक पोस्ट के 2 पुलिसकर्मी, 2 राजस्व कर्मचारी 3 यात्रियों को चोट आई है. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया है.घायलों में एक प्रधान आरक्षक को गंभीर चोट आई है. जानकारी के अनुसार, आज सहायक शिक्षकों के द्वारा विधानसभा घेराव के मद्दे नजर प्रशासन द्वारा एनएच-53 पर घोडारी के पास राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम अस्थाई चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग कर रही थी. तभी ये हादसा हुआ है. वहीं घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है.