रविशंकर विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म भरने की तारीख आगे बढ़ी, NSUI ने कुलसचिव को सौंपा था ज्ञापन
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ गई है। अब परीक्षार्थी 7 जनवरी तक अपना परीक्षा फॉर्म भरकर रविवि में जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्या को ध्यान में रखकर हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 7 दिन के आगे बढ़ा दी है। छात्रों को अब 100 रुपए विलंब शुल्क ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होंगे।
बता दें कि कल ही एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा फार्म की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद विश्वविद्यालय ने छात्रों की समस्या को ध्यान में रखकर हुए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ा दी है।