ओम माथुर दोपहर रायपुर में होंगे, शाम को होगी लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक
रायपुर। आज प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन 2 दिवसीय दौरे पर आज दोपहर 2 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे चार लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक लेंगे।
वहीं इसके साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विभिन्न बैठक करेंगे। इसके बाद बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक की रिपोर्ट सौंपेंगे। रात्रि रायपुर में विश्राम करने के बाद कल यानी 8 फरवरी को प्रदेश समिति की बैठक लेंगें।