Breaking News :

कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार थमी, पिछले 24 घंटे में देश में 22,270 नए केस, छत्तीसगढ में क्या है कोरोना के मामले देखे पूरी खबर..

 कोरोना के तीसरी लहर की रफ्तार अब लगभग थम सी गई है. देश में प‍िछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,270 नए केस सामने आए हैं और 325 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 60298 लोगों ने इस घातक बीमारी को मात देने में सफलता पाई है. इसके साथ ही एक्‍टि‍व मामलों में भारी कमी देखी गई है और यह आंकड़ा 2,53,739 तक सीमित हो गया है. शन‍िवार को कोरोना के आए मामले शुक्रवार को आए मामलों के मुकाबले लगभग 14 प्रति‍शत कम हैं. शुक्रवार को कोरोना के 25,920 नए केस सामने आए थे और 492 लोगों की मौत हुई थी. देश में इस समय डेली पॉजि‍टिव‍ि‍टी रेट 1.8% है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना के टीकों की खुराक की संख्या शुक्रवार को 174.99 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को शाम सात बजे तक 32 लाख से अधिक (32,92,516) खुराक दी गईं . स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.86 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं.


छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 392 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,48,693 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में तीन और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 14,021 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. शुक्रवार को राज्य में संक्रमण की दर 1.33 प्रतिशत रही.