फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड, विक्रेता संघ की शिकायत पर कलेक्टर ने की कार्रवाई
सुकमा. जिले के खाद्य विभाग में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर काे कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है. विक्रेता संघ ने निरीक्षक हरिशंकर साहू के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की थी. शिकायत में खाद्य निरीक्षक पर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही निरीक्षण के नाम पर बीयर, देसी मुर्गा और पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया था. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर ने दोषी खाद्य निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
गौतरलब है कि पिछले दिनों दोरनापाल विक्रेता संघ ने कलेक्टर से लिखित शिकायत की थी. शिकायत में संघ के पदाधिकारियों ने खाद्य निरीक्षक हरिशंकर साहू पर भौतिक सत्यापन के नाम पर आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया गया था. खाद्य निरीक्षक पर बीयर, देसी मुर्गा और जब मन आए तब 5 से 10 हजार रुपए की डिमांड कर वसूलने का आरोप लगाया था.