Breaking News :

राजधानी का मैदान नहीं तालाब है,आखिर कब होगा समस्या का समाधान,रहवासी देख रहे निगम की ओर......


रायपुर। राजधानी रायपुर के राजातालाब इलाके में तालाब को लेकर रहवासियों की परेशानी बढ़ चुकी है। बता दे कि तालाब पूरी तरह से जलकुंभी से पट चुका है और पानी खराब हो चुका है,जिससे लोगों को मुसीबत का सामना करना पढ़ रहा है। जलकुंभी के कारण ज्यादा मात्रा में मच्छर पनप रहे हैं और रहवासी डेंगू- मलेरिया जैसी  बीमारियों का शिकार हो रहे है।


बताया जा रहा है कि इस गम्भीर समस्या के कारण राजातालाब इलाके में रहवासी परेशान हैं। परेशानी का कारण तालाब की जलकुंभी है। लोग अब इसे तालाब नहीं गार्डन और मैदान समझने लगे हैं। इसकी शिकायत वार्ड पार्षद कामरान अंसारी को की गई थी और समस्या का हल  भी हुआ था, पर अब हाल फिर जैसे का तैसा हो गया है। अब आम जनता फिर देख निगम की ओर और पार्षद की ओर देख रही है। अब देखना है कि कितने जल्दी जन सेवक जनता की इस गम्भीर समस्या का समाधान करेंगे। उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर एक जमाने में तालाबों का शहर कहा जाता था। अब बहुत कम ही तालाब अपने स्वरूप में बचे हैं।