आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
उल्टी- दस्त बना जानलेवा बीमारी: 3 लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर
जगदलपुर। बीजापुर नारायणपुर के बाद अब संभाग मुख्यालय जगदलपुर के नारायणपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम राजपुर में उल्टी दस्त के प्रकोप की वजह से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जबकि 113 से अधिक लोग बीमार पाए गए हैं। इनमें से 9 गंभीर लोगो को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। बता दे कि स्वास्थ विभाग ने गांव में कैम्प लगाया है, जहां स्वास्थ्य शिविर के जरिए ग्रामीणों का उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 3 दिनों के अंदर सब 113 लोगों का इलाज किया गया है और बीते 1 महीने में गांव के लोगों के मुताबिक करीब 3 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्य रूप से डायरिया के ही संक्रमण होने की बात सामने आ रही है, लेकिन फिलहाल अधिकारियों ने मौत और बीमारी की वजह को लेकर साफ तौर जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कही है। इधर इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।