Breaking News :

जिले के कुटका गांव में बिजली गिरने से 2 भैंस मौत


सवाई माधोपुर। बोरदा फसल के बाद अब मौसम का कहर मवेशियों पर भी देखने को मिल रहा है. मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के कुटका गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भैंस व एक गाय की मौत हो गयी. पीड़ित पशुपालक फूलचंद पुत्र कल्याण गुर्जर ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे वह खेत पर बने अपने घर में सो रहा था. तभी वज्रपात के साथ बिजली गिरी। जब उसने बाहर आकर देखा तो उसकी दो भैंस व एक गाय करंट लगने से मर गई थी। घटनास्थल से 20 फीट दूर एक बैल बंधा हुआ था, जबकि 50 फीट दूर भेड़ों का झुंड बंधा हुआ था। करीब 70 फीट दूर उनके परिजन भी खेतों में बने छप्पर में सो रहे थे।


गनीमत रही कि करंट की चपेट में आने से सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। हालांकि, 2 भैंसों और एक गाय को करंट लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित किसान ने घटना की जानकारी तहसीलदार कैलाश चंद मीणा को दी. सूचना के बाद मित्रपुरा तहसील प्रशासन व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार तीनों पशुओं की करीब एक लाख 80 हजार रुपये की क्षति हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित पशुपालक बेहद गरीब है. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा देने की मांग की है। गौरतलब है कि क्षेत्र में इस साल बेमौसम बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। पूर्व में भी बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं व चने की फसल बर्बाद हो चुकी है।