Breaking News :

फावड़े से हमला कर की चाचा-चाची की हत्या

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 17 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पयागपुर इलाके में युवक ने फावड़े से हमला कर कथित तौर पर अपने चाचा और चाची की हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।


अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात इन्दर नामक एक युवक घर में पत्नी के साथ गाली गलौज तथा मारपीट कर रहा था। इस दौरान इन्दर के चाचा श्याम मनोहर उर्फ किल्लन (48) तथा चाची श्यामा देवी (41) बीच-बचाव करने पहुंच गये।


उन्होंने बताया कि इस पर गुस्साए भतीजे इन्दर ने फावड़े से अपने चाचा पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।


उन्होंने बताया कि हमले में श्यामा देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होते देख श्यामा को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।


कुमार ने बताया कि मृत श्याम मनोहर के पुत्र नानबाबू की तहरीर पर आरोपी इन्दर सहित चार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गये हैं और मामले की जांच की जा रही है।