Breaking News :

भारी बारिश के बीच हवाई अड्डों का हालत खराब, अब राजकोट अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की गिरी छत, देखें वीडियो

राजकोट। देश में इस समय कई राज्यों में भारी बारिश का कहर देखा जा रहा है। तो वहीं इस बारिश ने कुछ एयरपोर्ट की हालत भी खराब कर रखी है। बता दें कि कई एयरपोर्ट का नवीनीकरण किया गया है। लेकिन बारिश ने एयरपोर्ट पर भी अपना कहर बरपा के रखा है।

पिछले दिनों मध्यप्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट की भी कुछ तस्वीरें सामने आई थी जहां नवीनीकरण हुए एयरपोर्ट की छत से पानी टपक रहा था तो वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर छत गिरने की घटना से हर कोई हैरान है। इस हादसे के कारण 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 8 लोग घायल हुए हैं। ऐसा ही नजारा अब गुजरात से भी सामने आया है।

दरअसल, गुजरात में भारी बारिश के कारण राजकोट हवाई अड्डे के टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप और ड्रॉप क्षेत्र में छत गिर गई। बता दें कि देश के प्रमुख हवाई अड्डों में से राजकोट एयरपोर्ट भी प्रमुख है। इस एयरपोर्ट पर प्रतिदिन हजारों यात्री आते हैं। पहली बारिश में एयरपोर्ट का ऐसा हाल हुआ है तो आगे तो पूरा मानसून सामने है।