बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज है 36 वी बर्थ एनिवर्सरी , इस मौके पर बहन श्वेता सिंह ने शेयर की सुशांत से जुड़ी यादें , देखें वीडियो
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज 36 बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह ने एक्टर की लाइफ के पलों का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत के टेबल टेनिस खेलने से लेकर कर सेट के भी कुछ मोमेंट दिख रहे हैं। श्वेता ने कैप्शन में भाई के सपनों पूरा करने का वादा किया है। श्वेता ने विडियो शेयर करते हुए लिखा, 'माई गॉड! क्या सुंदर कलेक्शन है... भाई को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। हम आपके सभी सपनों को पूरा करेंगे सुशांत सिंह राजपूत, आपकी विरासत जीवित रहेगी। टीम का धन्यवाद आप लोगों ने एक अविश्वसनीय काम किया है!' इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में #सुशांतदिवस भी लिखा है।