Breaking News :

खैरागढ़ उपचुनाव से पहले जोगी कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका , यहां के जिला अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का हाथ . देखे पूरी खबर..

खैरागढ़ उपचुनाव से पहले जोगी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है दुर्ग नगर निगम के पार्षद और जोगी कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेश किया। इसके बाद दुर्ग के विधायक के साथ वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे। 


खैरागढ़ उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा कल - खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस कल प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस राज परिवार से नहीं स्थानीय नेता पर दांव खेलेगी। वही प्रत्याशी के नाम को लेकर छग के पीसीसी चीफ का बयान सामने आया है. पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव के लिए 23 नाम सामने आए थे. 

पैनल छह नामों का बनाया गया था. और छह नामों को लेकर सर्वे किया गया है. जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ जायेगी। और कल तक प्रत्याशी का नाम जारी हो सकता है.