निपानी तालाब के किनारे सजी थी जुआ की महफ़िल,पुलिस ने घेरा बंदी कर आधा दर्जन जुआरियों को धर दबोचा, 6 हजार 600 रुपए जब्त
बालोद। बालोद जिले के निपानी तालाब के किनारे सजी थी जुआ की महफ़िल, मौके पर पहुंची कर पुलिस की टीम ने आधा दर्जन जुआरियों को ग्रिफ्तार कर 6 हजार 600 रुपए जब्त कर सभी के खिलाफ बालोद थाने में सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 13 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तालाब के पास कई लोग पैसे का दांव लगा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर 6 लोगों को पकड़ा। जिसमें महेन्द्र कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार,सुमेन्द्र, गिरीश, राम कुमार, नीलकंठ शामिल हैं।