Breaking News :

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार , पिछले 24 घंटे में देश में इतने हजार केस , देखे पूरी खबर..

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 554 नए केस सामने आए हैं और 223 लोगों की मौत हो गई. कल 6915 मामले और 180 मौतें दर्ज की गई थीं. यानी कल की तुलना में आज मामले बढ़े हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.



ताजा मामलों के बाद कुल केस 42,938,599 हो चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 85,680 है. पिछले 24 घंटे में इसमें 0.20 फीसदी की गिरावट आई है.  अगर रिकवरी की बात करें तो पिछले एक दिन में 14,123 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. इससे अब तक देश में 42,338,673 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.60 चल रहा है. 223 नई मौतों के साथ कोविड से देश में मरने वालों की कुल संख्या 514,246 हो चुकी है.


पिछले 24 घंटे में 8,55,862 वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, अब तक  1,77,79,92,977 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है.कल के मुकाबले आज 9.2 फीसदी ज़्यादा केस हैं.