ठगों के हौसले हुए बुलंद, युवती को झांसे में लेकर की लाखों की ठगी, साइबर सेल में मामला दर्ज
रायपुर। इन दिनों ठगों का आतंक फैलता ही जा रहा ये शातिर ठग किसी न किसी तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते है और आए दिन एक ऩए शिकार की तलाश में लगे रहते हैं। जिससे इनके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी के रायपुर से सामने आया है। जहां इन ठगों ने एक युवती से लाखों की ठगी को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत युवती ने साइबर सेल में दर्ज कराई है।
दरअसल, राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना इलाके में ठगों ने एक युवती से साढ़े 14 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। पहले इन ठगों ने युवती को घर बैठे पैसा कमाने का झांसा दिया इसके बाद युवती से पहले एक हजार जमा करवाकर 3 हजार और 3 हजार जमाकर 7800 रुपये की रकम खाते में भेजकर महिला को अपने झांसे में लिया। इसके बाद इन शातिर ठगों ने ऐसे ही 19 बार में साढ़े 14 लाख जमा कराए और फिर पैसे वापस नहीं किए। जब युवती को इस बात का शक होते ही उसे ठगी का अहसास होने पर युवती ने आनन-फानन में साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।